Advertisement
किसानों के लिए बड़ा सहारा बन रहा है लाह उत्पादन
घाघरा : प्रखंड क्षेत्र के मनातू ग्राम में आस्था हय़ूमैन सोसाइटी घाघरा द्वारा किसानों को लाह उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यही वजह है कि गांव के किसान लाह की खेती कर भारी मात्र में लाह पैदावार कर रहे हैं. इससे किसानों को अच्छी आमदनी भी हो रही है. छोटन उरांव, रती […]
घाघरा : प्रखंड क्षेत्र के मनातू ग्राम में आस्था हय़ूमैन सोसाइटी घाघरा द्वारा किसानों को लाह उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यही वजह है कि गांव के किसान लाह की खेती कर भारी मात्र में लाह पैदावार कर रहे हैं.
इससे किसानों को अच्छी आमदनी भी हो रही है. छोटन उरांव, रती भगत, अशोक असुर, गुढ़ा उरांव सहित अन्य किसानों ने बताया कि सोसाइटी ने रोजगार का साधन उपलब्ध कराया है.
सोसाइटी के देन के कारण आज हम सभी जागरूक किसान हैं और लाह की खेती कर भारी मात्र में लाह उत्पादन कर रहे हैं. वहीं संस्था के सचिव सुदीप कुमार ने बताया कि मात्र 20 कुसुम के पौधों से किसानों ने चार क्विंटल लाह का उत्पादन किया है. किसानों के लिए यह एक बड़ी सफलता है. किसान यदि इसी तरह से काम करते रहे तो इन किसानों की आर्थिक स्थिति प्राय: सुदृढ़ रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement