गुमला : पालकोट थाना स्थित टंगरा टोली निवासी राधिका देवी के घर का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने 75 हजार रुपये के आभूषण व नगद चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़िता ने पालकोट थाना में मामला दर्ज कराया है.
वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए अलंकेरा गांव गयी थी. सुबह जब वह घर आयी तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर बक्से में रखे गहने व नकद गायब थे.