गुमला : पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना अर्जुन साहू को ओड़िशा के सुंदरपुर जिला के तलसेरा (थाना) जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि इसके कई साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है. इस घटना की पुष्टि गुमला के एसपी राकेश बसंल ने की है.
गुमला व सिमडेगा जिला में उसके खिलाफ लगभग तीस से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लेवी, लूट व अपहरण के मामले अधिक हैं. अर्जुन साहू गुमला थाना के कोयनारा गांव का रहने वाला था.
इसके डर से लोग गांव छोड़ कर शहर में रहते थे. लेवी नहीं देने पर किसी भी गोली मार कर हत्या कर देता था. पहाड़ी चीता गिरोह के सुप्रीमो पात्रिक टोप्पो ने उसे शामिल किया था. कुछ दिन बाद अर्जुन साहू गिरोह का सरगना बन बैठा.
पुलिस ने टीम बना कर कई मर्तबा छापामारी अभियान चलाया, लेकिन हर बार यह पुलिस के हाथ से बच निकलता था. इसके क्षेत्र गुमला थाना के पूर्वी इलाका के अलावा, बसिया थाना, पालकोट थाना व सिमडेगा जिले के बोलवा, कोलेबीरा आदि में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इसके मारे जाने से पुलिस व जनता ने राहत की सांस ली है.