पालकोट (गुमला): प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पालकोट स्थित डहुपानी पंचायत के जलडेगा गांव निवासी सुकरू खडि़या (50) की मंगलवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. बुधवार को उसका शव मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पत्नी मुन्नी देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पत्नी ने कार्तिक खडि़या पर लगाया आरोप मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर उसके पति सुकरू की हत्या कर दी गयी.
उसने गांव के ही कार्तिक खडि़या पर हत्या करने का आरोप लगाया है. कार्तिक खडि़या का उसकी बेटी से प्रेम प्रसंग था. वह शादी करना चाहता है, जिसका सुकरू खडि़या विरोध कर रहा था. इस मामले को लेकर कार्तिक व सुकरू के बीच झगड़ा भी हुआ था. कार्तिक ने सुकरू को जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के संबंध में सुकरू की छोटी बेटी मरियम कुमारी ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की सुबह पशुओं को लेकर खेत की ओर गये थे. इसके बाद से नहीं लौटे. खोजबीन करने पर बुधवार की सुबह रास्ते पर खून से लथपथ सुकरू का शव मिला.