गुमला. रांची स्थित सुखदेव नगर के महुआ टोली की सुशीला केरकेट्टा ने गुमला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में घेर कर मारपीट करने, बंधक बनाने, पिस्तौल का भय दिखाने व पांच हजार रुपये लुटने का केस किया है. इसमें उसने गोल सोसो गांव के रामजी उरांव, उरमी गांव की संगीता लकड़ा, मारग्रेट टोप्पो, केरेंसेसिया कुजूर व गीतांजली उरांव समेत 20 से 25 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने मामले को थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है. सुशीला ने कहा है कि 15 फरवरी 2015 को वह अपने बेटे अंजीता खाखा के इलाज के सिलसिले में गुमला आयी थी. तभी वह अपनी दोस्त उरमी निवासी एमिलानी लकड़ा के घर गयी. जहां उसे गांव के ही लोगों ने घेर लिया. रामजी उरांव पिस्तौल लेकर सुशीला के दामाद झरिया मिंज के कनपटी पर मारा. इसके बाद पैसा की मांग करने लगा और घर में सभी को बंद कर दिया. 100 रुपये दिया, तो बैग से पांच हजार रुपये लूट लिये. वे लोग सेंदरा करने की बात कर रहे थे. तभी बंद कमरे से पुलिस को फोन कर के पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने वहां पहुंच उन्हें मुक्त करायी. परंतु गांव के ही लोगों ने उन लोगों को आरोपी बना दिया और पुलिस उलटे सुशीला व अन्य लोगों को पकड़ लिया. सुशीला ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि सुशीला अभी जेल में है. उसके ऊपर गांव के लोगों ने नगर विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
मारपीट व लूटपाट करने का कोर्ट में केस दर्ज
गुमला. रांची स्थित सुखदेव नगर के महुआ टोली की सुशीला केरकेट्टा ने गुमला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में घेर कर मारपीट करने, बंधक बनाने, पिस्तौल का भय दिखाने व पांच हजार रुपये लुटने का केस किया है. इसमें उसने गोल सोसो गांव के रामजी उरांव, उरमी गांव की संगीता लकड़ा, मारग्रेट टोप्पो, केरेंसेसिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement