27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेचा

गुमला : बसिया प्रखंड के रायकेरा निवासी संतु सिंह की बेटी गीता कुमारी को मानव तस्करों ने तीन साल पहले दिल्ली में बेच दिया है. जब गीता को बेचा गया था. उसकी उम्र 13 साल थी. अब उसकी उम्र 16 साल हो गयी है. बुधवार को संतु सीडब्ल्यूसी कार्यालय गुमला पहुंचा. उसने अपनी बेटी को […]

गुमला : बसिया प्रखंड के रायकेरा निवासी संतु सिंह की बेटी गीता कुमारी को मानव तस्करों ने तीन साल पहले दिल्ली में बेच दिया है. जब गीता को बेचा गया था. उसकी उम्र 13 साल थी. अब उसकी उम्र 16 साल हो गयी है. बुधवार को संतु सीडब्ल्यूसी कार्यालय गुमला पहुंचा. उसने अपनी बेटी को खोज कर लाने की गुहार लगायी है.
संतु ने लिखित आवेदन भी दिया है. जिसमें उसने भागीडेरा के मोहन सिंह, पतुरा के फूल सिंह व शिव सिंह को आरोपी बनाया है. संतु सिंह के अनुसार फूल व शिव ने मिल कर उसकी बेटी को मोहन के पास पहुंचाया. इसके बाद मोहन उसकी बेटी को दिल्ली में बेचा.
तीनों कथित आरोपी फरार हैं. संतु ने सीडब्ल्यूसी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी को वापस ला दें. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष तागरेन पन्ना ने कहा कि मामला आया है. इसकी जांच हो रही है. मोहन सिंह सबसे बड़ा मानव तस्कर है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की जायेगी.
पतुरा से जुड़ा दिल्ली का तस्करी का खेल : बसिया के पतुरा गांव से दिल्ली में मानव तस्करी करने का खेल हो रहा है. पतुरा में कई मानव तस्कर हैं. जिनका सीधा संबंध दिल्ली में बड़े प्लेसमेंट एजेंसियों से है. तस्कर लड़कियों को यहां से ठग कर ले जाते हैं और दिल्ली में बेच देते हैं. सुमति कुमारी जो दिल्ली से लौेटी है. उसने पतुरा गांव की रैना उर्फ मालती पर एफआइआर दर्ज करायी है. रैना पर लड़कियों से बच्चे पैदा करा कर बेचने का आरोप है. परंतु अभी तक उसे पकड़ा नहीं गया है. अभी फिर नया केस गीता का भी पतुरा गांव से ही जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें