Advertisement
जिला प्रबंधन व अनुश्रवण समिति की बैठक
गुमला : जिला प्रबंधन व अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को विकास भवन में हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव व सिमडेगा विधायक विमला प्रधान शामिल थे. बैठक में सड़क, हॉस्पीटल, स्कूल व बिजली आदि विषयों पर चर्चा हुई. बताया गया कि जिला में कई ऐसे सड़क हैं. […]
गुमला : जिला प्रबंधन व अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को विकास भवन में हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव व सिमडेगा विधायक विमला प्रधान शामिल थे.
बैठक में सड़क, हॉस्पीटल, स्कूल व बिजली आदि विषयों पर चर्चा हुई. बताया गया कि जिला में कई ऐसे सड़क हैं. जो अभी भी अपूर्ण है. जो सड़क पूर्ण हो चुका है, उसका घटिया कार्य हुआ है. इस संबंध में सुदर्शन भगत ने अधूरे सड़क का निर्माण जल्द पूरा करने और जो सड़क पूर्ण है, उसकी गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बताया गया कि एनपीसीसी के तहत जिले में होने वाले सड़क निर्माण कार्य का कंट्रोलिंग जिला में नहीं है. जिस कारण जिले में काम हो रहे सड़कों के बारे में जिला प्रशासन को खबर तक नहीं है.
सुदर्शन भगत ने डीसी गौरी शंकर मिंज को आदेश देते हुए कहा कि आप अपने माध्यम से विभाग को निर्देश दें कि जिले में जो भी सड़क का निर्माण हो. उसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी होनी चाहिए. साथ ही प्रत्येक तीन माह में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें और कार्य के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement