गुमला : जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला की बैठक शुक्रवार को सूचना भवन में हुई. मौके पर पेरिस में आतंकवादी हमले में मारे गये पत्रकारों की घटना की निंदा की गयी. वहीं मौर्य टीवी चैनल के पत्रकार उमेश गोमेद की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. इसके बाद पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.
बैठक के बाद एक प्रतिनिधि मंडल एसपी भीमसेन टुटी से मिल कर रांची की तरह गुमला में भी एसपी के माध्यम से प्रेस कार्ड बनवाने की मांग की गयी. एसपी ने कहा कि सभी पत्रकारों की सूची नाम, पद, मोबाइल नंबर व गाड़ी नंबर के साथ उपलब्ध कराने के लिए कहा गया.
जिससे कार्ड बनवाया जा सके. बैठक में उमेश कुमार पांडेय, दुर्जय पासवान, शशिभूषण, जीतेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, विजय आनंद, मुकेश सिंह, शहजाद अनवर, नरेश जायसवाल, भोला चौधरी, जगरनाथ पासवान, जॉली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया, सुनील चौबे, मनीष केशरी, बसंत गुप्ता, निर्मल सिंह, संतोष कुमार, सतीश कुमार सहित कई लोग थे.