गुमला : सर्वशिक्षा अभियान सभागार गुमला में शुक्रवार को एडीपीओ सुनीला लकड़ा की अध्यक्षता में सभी केजीबीवी वार्डेन व लेखापालों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एडीपीओ ने सभी वार्डेनों को वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चियों के नामांकन का कार्य पूर्ण होते ही विद्यालय संबंधित सभी गतिविधियों को समय पर शुरू करना है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम को ध्यान में रखकर विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण बनाना है. साथ ही बच्चियों का मूल्यांकन समय-समय पर जीएसइ को ध्यान में रखकर किया जाना है. बच्चियों के लिए स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है.
गरमी के मौसम में विद्यालयों में बच्चों के लिए पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इसका खास ध्यान रखें. इसलिए पेयजल की व्यवस्था भी सुदृढ़ होनी चाहिए. विद्यालय में साफ-सफाई व शौचालय की स्थिति ठीक होनी चाहिए. इसमें सभी लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है. बैठक में एपीओ विनोद कुमार सहित सभी केजीबीभी से वार्डेन व लेखापाल उपस्थित थे.