25 गुम 9 में बालक यीशु के बाल रूप का चुंबन करते फादर रजत.प्रतिनिधि, बसियाकड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को बसिया प्रखंड में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कोनवीर नवाटोली चर्च में क्रिसमस पर्व पर आयोजित मिस्सा पूजा में संदेश देते हुए डीन फादर रजत एक्का ने कहा कि प्रभु यीशु से प्रार्थना करें कि हम सभी का जीवन सुखमय हो. उनकी आशीष व कृपा बनी रहे. हम भी उनके जैसे उदार बनें. दूसरों की सेवा करें. ईश्वर की आराधना में मन लगायंे. हम सभी मिल कर रहें. मिस्सा पूजा के बाद प्रभु यीशु के बाल रूप का चुंबन किया गया. कोयर दल ने प्रभु के भक्तिमय गीत व भजन प्रस्तुत किया. मौके पर फादर इमानुवल, फादर प्रदीप टोप्पो, फादर हेनरी कुल्लू, फादर विनीत, डिकन अमृत मिंज, कामिल मिंज, सिस्टर मंगला, सिस्टर कल्याणी, मधु, ब्रदल अलफोंस, ब्रदर विजय सहित कई लोग थे.समाज को एकसूत्र में बांध कर चले : फादर प्रतापगुमला. टुकूटोली चर्च में आयोजित मिस्सा पूजा में पल्ली पुरोहित में फादर विलियम ने कहा कि हम सभी ईश्वर के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात् करें. सभी का जीवन सुखमय हो. इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. सोसो चर्च में पल्ली पुरोहित फादर प्रताप टोप्पो ने कहा कि हम सभी समाज को एक सूत्र में बांध कर चलने का संकल्प लें.
:4:::::: प्रभु यीशु के बाल रूप का किया चुंबन
25 गुम 9 में बालक यीशु के बाल रूप का चुंबन करते फादर रजत.प्रतिनिधि, बसियाकड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को बसिया प्रखंड में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कोनवीर नवाटोली चर्च में क्रिसमस पर्व पर आयोजित मिस्सा पूजा में संदेश देते हुए डीन फादर रजत एक्का ने कहा कि प्रभु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement