गुमला : गुमला शहर स्थित सिसई रोड एनएच 43 गांधी नगर के समीप टेंपो पलटने से मांझाटोली पंडरिया सिसई निवासी बिहारी उरांव (45) की मौत हो गयी.
वहीं बिहारी की पत्नी गोंजो उरांइन (35), पुत्री गंगी कुमारी (5), सहोदरी बाखला (6) व पुत्र गंगा उरांव (5) व कोटाम निवासी बुधु उरांव (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.
बिहारी उरांव किसान था. वह पत्नी व बच्चों के साथ बहन के घर घाघरा जाने के लिए घर से निकल था. रेडवा में वह अपने परिवार वालों के साथ गुमला की ओर रहे एक टेंपो में बैठ गया. वहीं कोटाम निवासी बुधु उरांव भीटेंपो में बैठा. रेडवा से गुमला पहुंचने पर सिसई रोड स्थित गांधी नगर के समीप विपरीत दिशा से तेजी से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल पहुंचने के दौरान बिहारी उरांव की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद टेंपो चालक व बाइक चालक दोनों भाग निकले.