गुमला : बैंक में बंट रहा था वृद्धा पेंशन बाइक से आये थे तीन अपराधी लाभुकों के सामने लूट लिये पैसे बैंक में न सुरक्षा, न ही सीसीटीवी व अलार्म 10 गुम 15 में शाखा प्रबंधक व कैशियर से पूछताछ करते थाना प्रभारी पांच बार हो चुकी है बैंक लूट ग्रामीण बैंक की बघिमा शाखा में लूट की यह पांचवीं घटना है.
इससे पहले चार बार कुल 20 लाख रुपये की लूट हो चुकी है. प्रेमनाथ प्रसाद, बैंक शाखा प्रबंधक बैंक की लापरवाही बैंक की लापरवाही से लूट की घटना घटी है. एक माह पहले ही सभी बैंक में सीसीटीवी व अलार्म लगाने के लिए कहा गया था. परंतु बैंक में यह व्यवस्था नहीं थी. पुलिस अपराधियों की धर- पकड़ के लिए अभियान चला रही है. पवन सिंह, एसपी गुमला प्रतिनिधि, गुमला पालकोट थाना क्षेत्र स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की बघिमा शाखा से बुधवार दोपहर अपराधियों ने हथिायार के बल पर एक लाख 40 हजार 333 रुपये लूट कर चलते बने. घटना के वक्त बैंक में काफी भीड़ थी. 100 की संख्या में वृद्धावस्था पेंशन के लाभुक खड़े थे.
तभी दो अपराधी बैंक में घुसे. एक अपराधी सीधे कैशियर के पास चला गया और पिस्तौल दिखाया. पेंशन बांटने के लिए रखे पैसे बटोर कर बाहर निकल गये. बैंक के बाहर पहले से एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. तीनों अपराधी आराम से भाग निकले. घटना के आधा घंटा बाद एएसपी पवन सिंह, थाना प्रभारी मोहम्मद एम रहमान पुलिस बल के साथ पहुंचे. बैंक के अधिकारियों से पूछताछ के बाद नाकेबंदी कर छापामारी अभियान चलाया. अपराधियों का अब तक पता नहीं चला है.