गुमला. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय पहल(निकरा) परियोजना के सफलतम एवं प्रभावी तरीके से संचालन के लिए 2011-12 बेस्ट कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर को नवाजा है. पुरस्कार केंद्रीय बारानी अनुसंधान हैदराबाद में आयोजित निकरा परियोजना कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर के समन्वयक डॉ संजय कुमार को दिया गया. डॉ संजय ने कहा कि केंद्र को यह पुरस्कार क्षेत्रीय परियोजना क्षेत्र टू कोलकाता के अंतर्गत संचालित कुल 15 निकरा केवीके में बेहतरीन कार्य संपादन के लिए दिया गया. घाघरा प्रखंड के गुनिया गांव कलस्टर में उत्कृष्ट कार्य के संपादन बोराबंदी के द्वारा पानी रोकने एवं रबी मौसम में खेतों के साथ-साथ समन्वित कृषि प्रणाली को बढ़ावा देकर किसानों के आय में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए परिषद ने लगातार 2011-14 तक बेहतर परफार्मिंग अवार्ड से नवाजा है. जो राज्य एवं जिले के लिए गर्व की बात है. विकास भारती बिशुनपुर के सचिव अशोक भगत का कुशल नेतृत्व एवं अनुभव ही केंद्र को इस गरिमा से अलंकृत करने में सहायक हुआ है. अशोक भगत ने कहा कि झारखंड में जल प्रबंधन एक ज्वलंत समस्या है न कि जल की कमी. जरूरत है कि छोटे-छोटे कम लागत के प्रयासों को अपना कर हम अपनी आवश्यकता के साथ-साथ प्राकृतिक प्रदत्त चीजों को संरक्षित कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर को बेस्ट केवीके का मिला एवार्ड
गुमला. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय पहल(निकरा) परियोजना के सफलतम एवं प्रभावी तरीके से संचालन के लिए 2011-12 बेस्ट कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर को नवाजा है. पुरस्कार केंद्रीय बारानी अनुसंधान हैदराबाद में आयोजित निकरा परियोजना कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर के समन्वयक डॉ संजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement