बसिया/कामडारा. डीसी के आदेशानुसार गुरुवार को बसिया प्रखंड मुख्यालय में कैंडल जुलूस निकाल कर मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक किया गया. जिसमें प्रखंडकर्मी, पदाधिकारी व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी सहभागिता निभायी. जुलूस प्रखंड परिसर से शुरू होकर थाना मोड़, मेन रोड, धर्मशाला होकर प्रखंड परिसर पहुंच कर समाप्त हुई.
जुलूस का नेतृत्व बीडीओ रवि प्रकाश कर रहे थे. मौके पर सीओ संदीप अनुराग टोपनो, ओम प्रकाश साहू, महेंद्र राम, प्रदीप सिंह, हरिनंदन रजक, प्रेमलता कुमारी, कारलूस लकड़ा, हीरा लाल साहू, वीरेेंद्र जायसवाल सहित कई कर्मी उपस्थित थे. इधर, कामडारा में भी कैंडल जुलूस निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.