फ्लैग ::: बैठक.ऑब्जर्वर अरविंद कुमार ने कहा सेक्टर पदाधिकारीगुमला विस के ऑब्जर्वर व निर्वाची पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों से बैठक कीबूथों की स्थिति और बिजली-पानी की व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया19 गुम 5 में सेक्टर पदाधिकारियों से बैठक करते निर्वाची पदाधिकारी.गुमला. गुमला विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर अरविंद कुमार व निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को गुमला विस के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों का निरीक्षण कर बूथों की वस्तुस्थिति, बिजली-पानी और मतदान कर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति की जानकारी होनी चाहिए. ताकि 25 नवंबर को होनेवाले मतदान में सेक्टर पदाधिकारी आसानी से बूथों का निरीक्षण कर सके. एक बूथ से दूसरे बूथ की दूरी तथा एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर की दूरी कितनी है. इसकी भी जानकारी सेक्टर पदाधिकारियों को होनी चाहिए. मतदान के दिन इवीएम में यदि खराबी आ जाये और मौके पर मौजूद हों, तो उस समय तुरंत में दूसरा इवीएम उपलब्ध कैसे करायी जाये, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए. मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम होगी. इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी तैयार रहें. सुचारू रूप से बूथों का निरीक्षण करें और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें, ताकि मतदान के दिन किसी किस्म की परेशानी न हो.
BREAKING NEWS
लीड :::::4:::: : बूथों की वस्तुस्थिति पर नजर रखें
फ्लैग ::: बैठक.ऑब्जर्वर अरविंद कुमार ने कहा सेक्टर पदाधिकारीगुमला विस के ऑब्जर्वर व निर्वाची पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों से बैठक कीबूथों की स्थिति और बिजली-पानी की व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया19 गुम 5 में सेक्टर पदाधिकारियों से बैठक करते निर्वाची पदाधिकारी.गुमला. गुमला विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर अरविंद कुमार व निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement