27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना नारायणी दादी का जन्मोत्सव

गुमला. मुरली बगीचा गुमला स्थित दादी मंदिर में नारायणी दादी जी का जन्मोत्सव (मंगसर नवमी) सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. दादी जी के प्रतीक का स्नान कराकर मेहंदी लगायी गयी. महिलाओं ने श्री गणेश जी की स्तुति कर मंगलापाठ किया. साथ ही मधुर स्वर […]

गुमला. मुरली बगीचा गुमला स्थित दादी मंदिर में नारायणी दादी जी का जन्मोत्सव (मंगसर नवमी) सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. दादी जी के प्रतीक का स्नान कराकर मेहंदी लगायी गयी. महिलाओं ने श्री गणेश जी की स्तुति कर मंगलापाठ किया. साथ ही मधुर स्वर में भजन प्रस्तुत की और दादी जी की प्रतिमा की चुनरी उठा कर छप्पन भोग लगाया. इस अवसर पर भगवान गाड़ोदिया, राजकमल राजगढि़या, प्रमोद गाड़ोदिया, पदम साबू, नटवर अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, रामगोपाल, प्रीति राजगढि़या, कांता साबू, श्वेता गोयल, संजना मालानी, मंजू अग्रवाल, सरस्वती गाड़ोदिया, मंज खंडेलवाल, सुनीता साबू, रीना खंडेलवाल, श्वेता मंत्री, अर्चना अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, शशि अग्रवाल, निर्मला काबरा, सरना टाटिया, सत्यभामा अग्रवाल, पुष्पा नारसरिया, मंजू गोयल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें