प्रतिनिधि. गुमलागुमला जिले में चुनावी तापमान चढ़ने लगा है. हाल यह है कि चुनावी गरमी में नेताओं की भी गरमी बढ़ने लगी है. ऐसे में नेता आपस में उलझने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही गरमी एक राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव कार्यालय में देखने को मिला. बात शनिवार रात की है. एक स्टार प्रचारक को लेकर दो नेता आपस में उलझ गये. बात शुरू में चली चुनाव प्रचार की. चूंकि पार्टी में प्रत्याशी नया है. मेहनत तो करना होगा. नये प्रत्याशी को क्षेत्र में घूम कर अपना चेहरा भी दिखाना होगा. लेकिन एक नेतवा को प्रत्याशी के चेहरा दिखाने से ज्यादा भरोसा अपने बड़े स्टार प्रचारक पर है. इसलिए उसने कहा कि ज्यादा क्षेत्र में घूमने से कोनो फायदा नहीं होगा. वोटवा तो हमर स्टार प्रचारक के नाम से ही मिलेगा. इसलिए दौडे़-धूपे बंद कर स्टार प्रचारक पर भरोसा करी. अपने प्रत्याशी के बारे में इतना सुनना था कि वह तपाक से बोल बैठा. बड़ नेतवा स्टार प्रचारक हय तो का घरवा में जाकर सुत जायें. अरे भइया प्रत्याशी के साथ हमू को क्षेत्र में घूमना होगा. तभी हमर नेतवा (प्रत्याशी) जीतेंगे. स्टार प्रचारक का चमचई करना छोड़ दें. प्रत्याशी के समर्थक की इस बात से नेताजी आक्रोश में गये. थोड़ा कहीं से चढ़ा के (पीकर) आये थे. सो स्टार प्रचारक के खिलाफ में बात सुन वे नेताजी से लड़ बैठे. नौबत यहां तक आ गयी कि दोनों आपस में मारा-पीट भी करने लगे. बहुत देर से दोनों की बातें सुन रहे अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. परंतु राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव कार्यालय में दो नेताओं की लड़ाई गुमला में चर्चा का विषय है.
अंदर की बात : बड़ नेतवा स्टार प्रचारक हय तो का घरवा में सुत जायें
प्रतिनिधि. गुमलागुमला जिले में चुनावी तापमान चढ़ने लगा है. हाल यह है कि चुनावी गरमी में नेताओं की भी गरमी बढ़ने लगी है. ऐसे में नेता आपस में उलझने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही गरमी एक राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव कार्यालय में देखने को मिला. बात शनिवार रात की है. एक स्टार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement