7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती हैं

गुमला : जिला तीरंदाजी संघ गुमला व नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नवोदय विद्यालय मसरिया डैम में तीन दिवसीय क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में गुमला, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा, गिरिडीह आदि जिलों के अंडर-14 के बालक व बालिका वर्ग के कुल 111 विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता का […]

गुमला : जिला तीरंदाजी संघ गुमला व नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नवोदय विद्यालय मसरिया डैम में तीन दिवसीय क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

प्रतियोगिता में गुमला, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा, गिरिडीह आदि जिलों के अंडर-14 के बालक व बालिका वर्ग के कुल 111 विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसपी इंद्रजीत महंथा, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार, गुमला नपं अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद साहू, कृष्णदेव सिंह ने किया.

इस अवसर पर एएसपी इंद्रजीत महंथा ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से खिलाड़ियों को मंच एवं उनकी प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय कार्य है. ऐसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है.

खिलाड़ियों को हर संभव मदद के लिए जिला पुलिस तत्पर है. प्राचार्य डॉ सतीश कुमार ने कहा कि विद्यालय में तीरंदाजों को मंच देने व उनकी प्रतिभा को तरासने का काम किया जा रहा है. ताकि यहां के खिलाड़ी अपने राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें. यहां के खिलाड़ियों में काफी हुनर है.

जरूरत है तो बस उनके हुनर को निखारने की. खेल प्रेमियों की रुचि के कारण ही विद्यालय में प्राय: तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. नपं अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए खेल आवश्यक है. इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ हफीजउर रहमान, प्रवीण तिवारी, राष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता तिवारी, कोच नरेश लागुरी, रोशन कुमार, बालमुकुंद शाही सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें