गुमला : भाजपा महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष गायत्री देवी से जनहित क्रांति संगठन के नाम पर पांच लाख रुपये लेवी मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे गायत्री देवी का पूरा परिवार डरा हुआ है. गायत्री देवी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहा है कि एक सितंबर की सुबह घर के दरवाजे पर लाल रंग का लिफाफा रखा हुआ मिला. जनहित क्रांति संगठन के लेटर पैड पर मंगल नगेशिया का नाम लिखा हुआ था. दो सितंबर को मोबाइल नंबर 9608593764 से फोन करके भी लेवी की मांग की गयी. सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.