17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पुलिस की गोली से दो मजदूर मरे, चार घायल

नक्सली समझ पुलिस ने की बॉक्साइट ट्रक पर फायरिंगचालक व एक मजदूर की मौत, चार को पुलिस की गोली लगी बिशुनपुर के बेती स्कूल के समीप की घटनागांव के लोगों ने ढाई घंटे तक शवों का उठाने नहीं दिया डीआइजी ने घटनास्थल का मुआयना कियामृतकों के नाम : चालक हीरालाल उरांव (24) व मजदूर नीलेश […]

नक्सली समझ पुलिस ने की बॉक्साइट ट्रक पर फायरिंगचालक व एक मजदूर की मौत, चार को पुलिस की गोली लगी बिशुनपुर के बेती स्कूल के समीप की घटनागांव के लोगों ने ढाई घंटे तक शवों का उठाने नहीं दिया डीआइजी ने घटनास्थल का मुआयना कियामृतकों के नाम : चालक हीरालाल उरांव (24) व मजदूर नीलेश उरांव (30)घायलों के नाम : मजदूर सुनेश्वर उरांव (21), अशोक उरांव (22), उपेंद्र उरांव (22) व समीर उरांव (24)कोटपुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली वहां से गुजरनेवाले हैं. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों का इंतजार कर रही थी. तभी एक ट्रक वहां से गुजरा, जिसे रोकने की कोशिश की गयी. ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका. जिसके बाद हुई फायरिंग में दो मजदूरों की मौत हो गयी. चार मजदूर घायल हुए हैं. राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंडगुमला के बिशुनपुर घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त और आइजी संयुक्त जांच रिपोर्ट देंगे. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.एनएन पांडेय, गृह सचिव, झारखंड सरकारदो फोटो है :3 गुम 5 में घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाती पुलिस3 गुम 6 में घटना स्थल पर सीआरपीएफ पुलिससीएम ने दिया घटना की जांच का आदेशकमिश्नर व आइजी करेंगे जांचमृतकों के आश्रित को 10-10 लाख व नौकरीघायलों को एक-एक लाख मुआवजागुमला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की जांच का आदेश दिया है. डीजीपी की रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. आदेश में कहा गया है कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर केके खंडेलवाल और आइजी एमएस भाटिया घटना की जांच कर संयुक्त रिपोर्ट दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री ने मृत मजदूर के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये व एक आश्रित को सरकारी नौकरी और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने गुमला के डीसी को आदेश दिया है कि घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाये.प्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर के बेती स्कूल के पास बुधवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस की गोली से दो मजदूरों की मौत हो गयी. चार मजदूर घायल हो गये. इनमें दो की स्थिति गंभीर है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर गुमला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम रात में घात लगा कर नक्सलियों का इंतजार कर रही थी. तभी एक ट्रक वहां से गुजरा. पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की. चालक ने ट्रक नहीं रोका, तो पुलिस ने ट्रक पर फायरिंग कर दी. ट्रक पर सवार छह मजदूरों को गोली लगी. पुलिस ने पहले बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के बीच में ट्रक आ गया था, जिस कारण यह घटना हुई. बाद में स्पष्ट हुआ कि पुलिस की गोली से दो मजदूरों की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं. हेलीकॉप्टर से घायलों को रांची पहुंचायाघायल मजदूर सुनेश्वर उरांव व अशोक उरांव की स्थिति गंभीर है. बिशुनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल लाया गया. वहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. गोली की आवाज से दहल उठा गांवघटनास्थल से कुछ दूरी पर बेती व मरवई गांव है. ग्रामीणों के मुताबिक, ट्रक पर जब गोली चल रही थी, तो पूरा गांव गोली की आवाज से दहल उठा. शौच के लिए खेत में बैठे लोग भी डर से घर में जाकर दुबक गये. बाद में लोग घटनास्थल पहुंचे, तो दो मजदूरों को मरा पाया. पुलिस ने गोली मारी है : घायलपुलिस की गोली से घायल उपेंद्र उरांव व समीर उरांव ने बताया कि वे लोग मरवई से बॉक्साइट उठाने अमतीपानी जा रहे थे. बेती स्कूल के समीप अंधाधंुध गोली चलने लगी. ट्रक चालक व एक मजदूर वहीं ढेर हो गया. समीर ट्रक से उतर कर जिस दिशा से गोली चल रही थी, उसी दिशा में हाथ उठा कर दौड़ने लगा. चिल्लाता रहा कि हम मजदूर हैं. तब जाकर पुलिस ने फायरिंग रोकी. बाद में सभी घायलों को अस्पताल लाया गया.ग्रामीणों ने शव उठाने से रोकाघटना से आक्रोशित मरवई गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाये. मृत मजदूरों के शव उठाने गये पुलिसकर्मियों को रोका. करीब ढाई घंटे तक वहीं शव पड़े रहे. डीआइजी प्रवीण सिंह के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने दिया. डीआइजी ने मृतकों के परिजन को तत्काल राहत के तौर पर 50-50 हजार रुपये व घायलों के इलाज के लिए 10-10 हजार रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें