7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::8:: दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को ग्रामीणों ने पीटा

सिसई रोड निवासी तेजपाल राम बुधवार की शाम को शरीफा खिलाने के बहाने एक नाबालिक बच्ची को दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.गुरुवार की सुबह को मुहल्ले के लोग समझाने गये तो भुजाली निकाल कर नंगा हो गयाआक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा, फिर उसे एनएच सड़क से पीटते हुए थाना ले गये21 गुम 23 […]

सिसई रोड निवासी तेजपाल राम बुधवार की शाम को शरीफा खिलाने के बहाने एक नाबालिक बच्ची को दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.गुरुवार की सुबह को मुहल्ले के लोग समझाने गये तो भुजाली निकाल कर नंगा हो गयाआक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा, फिर उसे एनएच सड़क से पीटते हुए थाना ले गये21 गुम 23 में थाना गेट के समीप आरोपी को पीटते लोग.प्रतिनिधि, गुमलाशहर के सिसई रोड निवासी तेजपाल राम (40) ने बुधवार की शाम को पांच वर्ष की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब गुरुवार की सुबह मुहल्ले के लोग उसे समझाने गये, तो वह भुजाली निकाल कर महिलाओं के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिये. इसके बाद मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे. तेजपाल को पकड़ कर जम कर पिटाई की. इसके बाद मुख्य सड़क पर उसका जुलूस निकाला और पीटते हुए थाना ले गये. जहां उसे पुलिस को सौंप दिया. लड़की के बयान पर थाने में तेजपाल राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को बच्ची खेल रही थी. तभी तेजपाल उसे शरीफा खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया. अगल-बगल घर होने के कारण वह परिचित था. इस कारण बच्ची भी चली गयी. इसके बाद तेजपाल उसके साथ गलत करने का प्रयास किया तो वह बच्ची भाग कर अपने घर आ गयी. जब उसकी मां ने शरीफा कहां से मिला इसके बारे में बच्ची से पूछी, तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. उसकी मां तुरंत उसके पास जाकर गाली-गलौज करने लगी, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. इसलिए शाम को परिवार के लोग चुप हो गये. गुरुवार की सुबह को मुहल्ले में महिलाओं ने बैठक की. इसके बाद तेजपाल के घर गये. लेकिन वह उनसे अभद्र व्यवहार किया. लड़की के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा.अनिल शर्मा, थाना प्रभारी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें