घाघरा (गुमला) : सोशल मीडिया में प्रतिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.
दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चांदनी चौक पर जाम के कारण गुमला-लोहरदगा व रांची-नेतरहाट मार्ग पर वाहन नहीं चले. दिन के तीन बजे इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी उपेंद्र महतो के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क से हटे. वहीं दूसरी ओर एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी करने के मामले में घाघरा के समीर भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है.