गुमला : शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पेंशनर योगेश्वर मिश्र से 12 हजार रुपये की लूट हुई है. अज्ञात लूटेरा श्री मिश्र से नकली नोट की जांच करने की बात कह कर पैसा लिया. इसके बाद बैंक से भाग निकला.
जब तक इसकी जानकारी बैंक के सुरक्षा गाडोर्ं को होती, लुटेरा भाग गया था. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगी है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो रिकॉर्डिग से ही लुटेरे तक पहुंच सकते हैं. इधर बैंक के अंदर से हुई इस लूट के बाद बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है.
योगेश्वर मिश्र ने बताया कि वह पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष हैं. वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्र की सास सुभद्रा देवी को 12 हजार रुपये का पेंशन का चेक मिला था. सुभद्रा ने पेंशन का पैसा निकालने के लिए योगेश्वर को चेक दी. 12.15 बजे योगेश्वर बैंक पहुंच कर 12 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद वह पैसा गिनने लगे. तभी एक अज्ञात युवक आया.
उसने अपने आपको बैंक का स्टाफ बता कर नकली व असली पैसा की जांच करने के लिए मांगा. जैसे ही योगेश्वर ने उसे पैसा दिये. पैसा मिलते ही वह भाग निकला. पैसा लूट होने के बाद योगेश्वर ने इस की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी.