सिसई : रेफरल अस्पताल सिसई में स्वास्थ्य विभाग व सीथ्री के संयुक्त तत्वावधान में सहियाओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
समन्वयक ललन साहू, शीलवंती मिंज व लीलन देवी ने सहियाओं को क्षेत्र में पोषण, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग, हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारी दी. मौके पर राकेश डेविड मिंज, विक्रम ओहदार सहित सहियाएं मौजूद थीं.