गुमला : घटना की सूचना पर एसपी अंजनी कुमार झा पहुंचे. एसपी ने पोलिंग बूथ पहुंचने के बाद जवानों से घटना की जानकारी ली. एसपी की पूछताछ में जवानों ने कहा कि एक वॉकी टॉकी व एक पुलिस टोपी कोई लूट कर ले गया है.
मौके पर एसपी ने पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा बलों व ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक झड़प में तब्दील हो गयी, जिसमें पुलिस की गोली बारी में दो लोग गंभीर हुए हैं, जिनका इलाज के लिए रांची रिम्स व उसके बाद उन्हें मेडिका में भरती कराया गया है. वही गांव के कुछ लोग व पत्रकारों को भी चोटे आयी है.
उन्होंने कहा कि हमलोग अस्पताल जा रहे हैं. वहां से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकेंगे. इधर पत्रकारों के सवाल एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी पूछने पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.