27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने के लिए हम मिल कर प्रयास करें : सतीश चाचरा

150 को कंबल, 100 को टी शर्ट और 10 विद्यार्थियों को सहयोग राशि मिली गुमला : भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवयुवक संघ तेलगांव के तत्वावधान में तेलगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल, 100 लोगों के बीच टी शर्ट और […]

150 को कंबल, 100 को टी शर्ट और 10 विद्यार्थियों को सहयोग राशि मिली

गुमला : भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवयुवक संघ तेलगांव के तत्वावधान में तेलगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल, 100 लोगों के बीच टी शर्ट और गांव के 10 विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन के लिए सहयोग राशि का वितरण किया गया. इससे पूर्व जमशेदपुर से आये अतिथि समाजसेवी सतीश चाचरा, उनकी पत्नी सुमन चाचरा, सोनम ओहदार, संघ के मुख्य संरक्षक जगरनाथ उरांव सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर समाजसेवी सतीश चाचरा ने कहा कि बिरसा मुंडा भगवान के रूप में पूजे जाते हैं. वे आदिवासियों के बीच धरती आबा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. उनकी प्रेरणा से ही झारखंड एक राज्य बना, परंतु आज भी उनका सपना अधूरा है.
आज भी यहां भुखमरी, बेरोजगारी, पलायन, अंधविश्वास, नशापान जैसी कुरीतियां व्याप्त हैं. इसे दूर करने के लिए सभी लोगों को एक साथ मिल कर प्रयास करना होगा. श्री चाचरा ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को आगे लाना है, ताकि युवा समाज में एक समाज सुधारक की तरह काम कर सके.
मुख्य संरक्षक जगरनाथ उरांव ने भगवान बिरसा मुंडा नमन करते हुए लोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर पूरन गोप, परमानंद बड़ाइक, कृष्णा उरांव, प्रदीप चौधरी, सुमन तिग्गा, रामविलास साहू, शंकर गोप, आनंद साहू, लक्ष्मण साहू, कैलाश नाग सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें