पालकोट(गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बिलिंगबिरा के राजस्व गांव केराटोली में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे एक बेटे ने टांगी से मार कर अपनी मां तारा देवी (65) की हत्या कर दी.
घटना के वक्त तारा देवी अपने खेत में धान काट रही थी. घटना के बाद से हत्या का आरोपी बेटा प्रद्धुमन सिंह फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में थानेदार विमल कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली कि बेटे ने मां की हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि तारा देवी अपने खेत में धान काट रही थी. बेटा प्रद्धुमन ने उसे घर चलने को कहा. इसी बात को विवाद हुआ और बेटे ने आवेश में आकर टांगी से अपनी मां के गर्दन पर वार किया. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.