कामडारा : करोड़ों रुपये की लागत से बने कामडारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण कार्य की पोल बारिश ने खोल कर रख दी. गत 24 घंटा से हो रही बारिश से प्रखंड भवन में पानी टपकने लगा. बीडीओ कार्यालय में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला, जिससे नवनिर्मित मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय की गुणवत्ता सामने आ गयी.
ज्ञात हो कि 16 जून को नवनिर्मित मॉडल ब्लॉक भवन का उद्घाटन स्पीकर दिनेश उरांव व सांसद सुदर्शन भगत ने किया था. वहीं नवनिर्मित भवन से पानी टपकने से कार्य में काफी परेशानी हो रही है. भवन से पानी टपकने के संबंध में बरसात के समय ही संवेदक को अवगत कराया गया था. वहीं 24 घंटे की बारिश से ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के कई जगहों में जलजमाव हो गया है.
वहीं कई जगह ढलाई में दरार हो गयी है. इस संबंध में बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि बरसात के समय ही पानी रिसने लगा था. संवेदक को जानकारी दी गयी थी, तो उन्होंने मेंटेनेंस के तहत काम करने का भरोसा दिलाया था. इधर पूरे मामले से स्पीकर दिनेश उरांव को भी अवगत करा दिया गया है.