फ्लैग ::::: जमीन विवाद.मृतका के बेटे ने थाने में चार लोगों के खिलाफ केस कियासभी आरोपी फरार. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी.प्रतिनिधि, गुमलासदर थाना के केसीपारा गांव की बलकी देवी (90) की शुक्रवार की रात को तेज धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने पहले गला दबाया, इसके बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए गला रेत दिया. पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में हत्या हुई है. इस संबंध में मृतका के बेटे रामटहल बड़ाइक ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही शांति देवी, मथुरा बड़ाइक, अकबर बड़ाइक उर्फ शंकर बड़ाइक व सीता देवी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी फरार हैं. घटना की सूचना पर गुमला थाना के एएसआइ बीके राय पुलिस बल के साथ शनिवार की सुबह गांव पहुंचे. परिजन व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले आयी. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के बेटे ने कहा है कि वह सिविल सर्जन कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है. वह प्रत्येक दिन गांव से गुमला जाकर अपनी ड्यूटी करता है. शुक्रवार की शाम सात बजे वह ड्यूटी कर अपने घर के समीप पहुंचा तो सभी आरोपियों को उसके घर से निकलते देखा. जब रामटहल अपने घर के भीतर प्रवेश किया, तो उसने देखा कि उसकी बूढ़ी मां बलकी देवी जमीन पर गिरी पड़ी है और खून से लथपथ है. उसने बताया कि उपरोक्त लोगों से हमेशा गांव की जमीन को लेकर विवाद व मारपीेट होते रहती थी. जमीन विवाद के संबंध में न्यायालय में केस भी चल रहा है. उन्होंने ही मेरी मां की हत्या की है.
:लीड:::4::::::: 90 वर्षीय वृद्धा की हत्या
फ्लैग ::::: जमीन विवाद.मृतका के बेटे ने थाने में चार लोगों के खिलाफ केस कियासभी आरोपी फरार. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी.प्रतिनिधि, गुमलासदर थाना के केसीपारा गांव की बलकी देवी (90) की शुक्रवार की रात को तेज धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने पहले गला दबाया, इसके बाद पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement