सिसई : पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सिसई प्रखंड के बरगांव हनुमान मंदिर परिसर में सात दिनी योग शिविर सोमवार को शुरू हुआ. शिविर में योग प्रचारक गजराम महतो ने प्राणायाम, तड़ासन, सूक्ष्म व्यायाम आदि के बारे में बताया.
साथ ही डायन -बिसाही, नशापान जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए जागरूक किया. मौके पर पंचम महतो, तुलसी महतो, रामलगन महतो, ललिता कुमारी, प्रभा देवी, अनिता देवी, सरस्वती देवी, पारो देवी, पुनीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, हरदयाल महतो, अनीश कुमार, प्रियंका कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.