गुमला : शहर के दुर्गा नगर निवासी सह आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार दास ने पीएम नरेंद्र मोदी को मांग पत्र प्रेषित किया है. इसमें मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट 2019 में नये प्रावधान जोड़ने पर विचार करने की मांग की है.
मांग पत्र में कहा है कुछ समय पूर्व मोटर व्हीकल एक्ट को संसद द्वारा पारित किया गया है. जुर्माना व सजा में वृद्धि कर अवश्य ही लोगों को कानून का अनुपालन कराने में कुछ हद तक सफलता मिलेगी, परंतु सुनिश्चितता मुश्किल है. उन्होंने पीएम को तीन सुझाव को जोड़ने की मांग की है.