गुमला : विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर जिला मुख्यालयों, अनुमंडल, प्रखंड एवं मतदान केंद्र स्तर पर इवीएम व वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए कैंप लगाये जायेंगे. कैंप में प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जायेगी.
सिसई प्रखंड में इवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन 14 से 19 अक्तूबर तक होगा. इसी तरह भरनो प्रखंड में 14 से 17 अक्तूबर, बसिया में 14 से 18 अक्तूबर, कामडारा में 14 से 20 अक्तूबर, डुमरी में 14 से 16 अक्तूबर, चैनपुर में 14 से 17 अक्तूबर, जारी में 14 से 15 अक्तूबर , रायडीह में 14 से 19 अक्तूबर, गुमला में 14 से 21 अक्तूबर, नगर परिषद गुमला में 14 से 16 अक्तूबर, बिशुनपुर में 14 से 17 अक्तूबर एवं घाघरा प्रखंड में 14 से 19 अक्तूबर तक प्रदर्शन कैंप लगेगा.
इवीएम व वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व प्रशिक्षित कर्मी और प्रखंड मुख्यालय से चिह्नित हाट बाजारों तक उपरोक्त प्रखंड के बीडीओ एवं बीपीआरओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा नगर परिषद गुमला में प्लस टू विद्यालय, कॉलेज एवं हाट-बाजारों में अवस्थित स्थानों पर चिह्नित विद्यालयों एवं हाट बाजारों तक रूट चार्ट निर्धारित है. इन जगहों पर नप गुमला के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रदर्शन के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत के सभी चयनित जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस कार्य में सहभागी की भूमिका निभायेंगे.