7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपी को बचाने का आरोप, थाना घेरा

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के हहरी गांव के सैकड़ों लोगों ने घाघरा पुलिस पर हत्या के आरोपी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाना का घेराव किया. ग्रामीण गुस्से में थे. थानेदार के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने गांव लौटे. थानेदार ने कार्रवाई का भरोसा दिया […]

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के हहरी गांव के सैकड़ों लोगों ने घाघरा पुलिस पर हत्या के आरोपी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाना का घेराव किया. ग्रामीण गुस्से में थे. थानेदार के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने गांव लौटे. थानेदार ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो मजबूरन दोबारा थाना का घेराव किया जायेगा. इस बार थानेदार को बदलने की भी मांग की जायेगी.

क्या है मामला : ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले कुदाल से मार कर गांव के शिवा उरांव की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची थी. वहां पर मृतक की पत्नी शिमला उरांव ने पुलिस को बताया था कि गांव के रितेश उरांव व सुखदेव उरांव ने मेरे पति की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की, तो सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी हत्या में संलिप्तता स्वीकार की. तब पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले आयी. इसके बाद सिर्फ सुखदेव को जेल भेजा गया, जबकि रितेश को छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि मृतक की पत्नी शिमला को लिखना-पढ़ना नहीं आता है.
जिसके कारण उसने पुलिस के समय मौखिक बयान दिया. उसके मौखिक बयान के आधार पर आवेदन पुलिस के एक अधिकारी द्वारा लिखा जा रहा था. लेकिन बयान के आधार पर नामजद केस दर्ज नहीं किया गया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है, तो आने वाले समय में सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे. घेराव करने वालो में विजय उरांव, जीतराम उरांव, विजय भगत, बनेश्वर उरांव, बहोरन उरांव, श्रवण उरांव, पहरा देवी, मंजू देवी, उषा देवी, बिरजू उरांव, जग्गी, गुरु बंधन उरांव, सुरेश भगत, हिरण उरांव, संतोष सिंह, बुधू भगत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें