19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : जयबाला बस ने खड़े ट्रक में मार दी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 20 यात्री घायल

राउरकेला से गुमला होती हुई गया जा रही थी जयबाला बस सुबह तीन बजे पालकोट के केउंदटोली गांव में हुआ हादसा गुमला : एनएच-43 पर गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित केंउदटोली गांव के समीप गुरुवार की देर रात करीब 2.45 बजे जयबाला बस ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें बस […]

राउरकेला से गुमला होती हुई गया जा रही थी जयबाला बस

सुबह तीन बजे पालकोट के केउंदटोली गांव में हुआ हादसा

गुमला : एनएच-43 पर गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित केंउदटोली गांव के समीप गुरुवार की देर रात करीब 2.45 बजे जयबाला बस ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें बस मेंं सवार जिला की जोबिदा बीबी (65) व जायदा खातून (38) की मौत हो गयी.

दोनों मां बेटी थी, जबकि बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हैं. इनमें 12 घायलों इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग पहुंच गये पुलिस भी पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. फिर

108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं जिन यात्रियों को हल्की चोट लगी थी, उन्हें पीछे से आ रही गुप्ता बस में बैठा कर गंतव्य स्थल के लिए भेजा गया.

राउरकेला से गया जा रही थी बस : जानकारी के अनुसार, जयबाला नामक बस राउरकेला से बुधवार की रात 11 बजे बिहार के गया जाने के लिए निकली थी. यह बस राउरकेला से सिमडेगा, गुमला होती हुई गया जाती है. राउरकेला से रात डेढ़ बजे बस सिमडेगा पहुंची, जहां कुछ यात्रियों को बस में बैठाया गया था.

इसके बाद सिमडेगा से बस 1.30 बजे गुमला के लिए रवाना हुई, लेकिन गुमला पहुंचने से पहले पालकोट प्रखंड के केउंदटोली में बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में बस के सामने का पूरी तरह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठे यात्री फंस गये. बस के केबिन में बैठी जोबिदा बीबी की बस में ही मौत हो गयी. वह जिस सीट पर बैठी थी, उसी में फंस गयी, जबकि जायदा खातून की मौत इलाज के क्रम में गुमला अस्पताल में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें