Advertisement
गुरदरी में बनेगा वेब ब्रिज
डीसी व एसपी ने खनन पदाधिकारियों के साथ की बैठक गुमला : जिले में पत्थर के उत्खनन, अवैध क्रशर के संचालन, बॉक्साइट के अवैध उत्खनन, ढुलाई व ओवर लोडिंग को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में इस पर रोक लगाने का दिशा-निर्देश दिया […]
डीसी व एसपी ने खनन पदाधिकारियों के साथ की बैठक
गुमला : जिले में पत्थर के उत्खनन, अवैध क्रशर के संचालन, बॉक्साइट के अवैध उत्खनन, ढुलाई व ओवर लोडिंग को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में इस पर रोक लगाने का दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि विशुनपुर व घाघरा प्रखंड में बॉक्साइट का अवैध उत्खनन होने के साथ-साथ अवैध ढुलाई भी किया जा रहा है. ओवर लोडिंग भी किया जा रहा है.
डीसी ने आदर व घाघरा में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया है. जिससे गाड़ियों की जांच की जा सके. बसिया प्रखंड में भी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बनाने के लिए कहा गया. जिससे पत्थरों के अवैध ढुलाई पर नजर रखा जा सके. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि गुरदरी क्षेत्र में बॉक्साइट का अवैध उत्खनन के बाद गाड़ियों में ओवर लोडिंग किया जा रहा है. इस पर डीसी ने गुरदरी में वेब ब्रिज बनाने का निर्देश दिया. जिस से इस पर रोक लगाया जा सके. बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार, डीएफओ कुमार आशुतोष, जिला खनन पदाधिकारी आरपीएफ लकड़ा, डीटीओ एम अंसारी, एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे, एसी चितरंजन कुमार, प्रदूषण विभाग के इंजीनियर अरुण चौधरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement