गुमला : गुमला जिले के चार ऐसे गांव हैं, जहां जाति व धर्म के नाम पर चुनाव प्रभावित होने की आशंका है. इसमें कुछ लोग जाति व धर्म का मुद्दा उठा कर वोट भी प्रभावित कर सकते हैं. इनमें बसिया प्रखंड का किंदिरकेला गांव, भरनो प्रखंड का करंज तेतरबीरा गांव, घाघरा प्रखंड का खुखराडीह गांव व चैनपुर प्रखंड मुख्यालय शामिल है. ऐसे में गुमला प्रशासन का ध्यान इन चार गांवों पर विशेष रूप से है.
वहीं गुमला प्रशासन अलर्ट भी है, ताकि इन चार गांवों में किसी प्रकार का चुनाव प्रभावित न हो और लोगों बेखौफ वोट डाल सकें. गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीडीओ व थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन चार गांवों का नाम सामने आया है, जहां जाति, धर्म व अन्य कारणों से चुनाव को प्रभावित करने की आशंका है. गुमला प्रशासन अलर्ट है और यहां चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने नहीं दी जायेगी.
एसपी ने बताया कि इन चार गांव के 23 व्यक्तियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें वैसे ही व्यक्तियों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है, जिनपर चुनाव प्रभावित करने की आशंका है. एसपी ने भरोसा दिलाया है कि इसबार के चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. शांतिपूर्ण तरीके से सभी वोटर वोट डालेंगे.