Advertisement
एक-दूसरे को जोड़ने का सशक्त माध्यम है खेल
गुमला : अगहन जतरा के अवसर पर करौंदा गांव में तीन दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया़ फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें भगत क्लब धनगांव बनाम किसान क्लब हुडकूटोली के बीच मैच खेला गया. इसमें भगत क्लब धनगांव ने किसान क्लब हुडकूटोली को 1-0 से पराजित कर […]
गुमला : अगहन जतरा के अवसर पर करौंदा गांव में तीन दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया़ फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें भगत क्लब धनगांव बनाम किसान क्लब हुडकूटोली के बीच मैच खेला गया. इसमें भगत क्लब धनगांव ने किसान क्लब हुडकूटोली को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
तीसरे व चौथे स्थान के लिए डुंबरटोली गुमला की टीम ने मुरूमसोकरा को 2-0 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. चारों टीम को एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि जेवीएम युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सह कुम्हरिया मुखिया पतराज टोप्पो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मुखिया ने कहा कि खेल एक- दूसरे को जोड़ने का सशक्त माध्यम है.
खेल के कारण ही हमें एक-दूसरे काे जनने का अवसर प्राप्त होता है. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इमें इसे निखारने की जरूरत है. हमारे खिलाड़ियों को ध्यान देने की जरूरत है चूंकि हम कोई भी खेल खेलते हैं, तो उसे अपने कैरियर के रूप में लेकर खेलना चाहिए. जिससे खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल हो सके.
वर्तमान में खेल के क्षेत्र में नौकरी के अवसर बहुत अधिक हैं. खेल हमें अनुशासन सिखता है.
बिना अनुशासन के मैच जीत पान असंभव है. साथ ही लक्ष्य प्राप्त करना, कड़ी मेहनत करने की भी टूर्नामेंट में सीख मिलती है. मौके पर अध्यक्ष रमेश मिंज, कमलेश मिंज, कार्तिक उरांव, बुधराम उरांव, कमल मिंज, सुरेश मिंज, राजू उरांव, सत्यनारायण मिंज, लालकेश्वर मिंज, सीताराम मिंज, दुर्गा मिंज सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement