चैनपुर(गुमला) : चैनपुर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी उदयपुरी ने बुधवार को सभी प्रखंड,अंचल एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राजस्व, मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन एवं प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गयी.
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी पंचायत में मनरेगा का कार्य में शिथिलता नहीं बरती जाये. जो भी पंचायत व रोजगार सेवक एवं वीएलडब्ल्यू सेवक शिथिलता बरते पाये गये तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी को एसडीओ ने निर्देशित किया कि पंचायत में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सर्वे करा कर जितनी भी सरकारी सहायता हो उन्हें प्रदान करें.
बैठक में वृद्धा पेंशन एवं इंदिरा आवास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ तेज कुमार हस्सा, अलका कुमारी, राजेश डुंगडुंग, सुमंत तिर्की सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.