Advertisement
युवती की हत्या, शव कुएं से बरामद
गुमला : रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना अंतर्गत कोजांग सन्याकोना गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद किया है. हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. सोमवार को लोगों की सूचना पर सुरसांग पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतका की पहचान नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार, […]
गुमला : रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना अंतर्गत कोजांग सन्याकोना गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद किया है. हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. सोमवार को लोगों की सूचना पर सुरसांग पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतका की पहचान नहीं हुई है.
पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र 23 से 24 वर्ष है.
वह जिंस पैंट पहने हुए है. कई दिनों से कुएं में शव रहने के कारण वह फूल गया है. बताया गया कि सोमवार की सुबह को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कुएं में किसी का शव पड़ा है. इसके बाद थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ सन्याकोना गांव पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला गया.
शव की पहचान करने के लिए गांव के कई लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. इसके बाद पुलिस ने शव को गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा जायेगा. पहचान नहीं होने के बाद पुलिस खुद शव का अंतिम संस्कार कर देगी. थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवती संभवत: किसी दूसरे गांव की होगी. हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया है. युवती के गले में गमछा लपेटा हुआ था. इससे लगता है कि गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement