Advertisement
झारखंड बंद को लेकर संयुक्त पड़हा की बैठक
कर्रा़ : प्रखंड के मालगो विद्यालय परिसर में रविवार को संयुक्त पड़हा की बैठक हुई. अध्यक्षता हेरेंज पड़हा राजा संध्या हेरेंज ने की. बैठक में 22 गांव के पड़हा, मुंडा, पाहन, बुद्धिजीवी महिला, पुरुष उपस्थित थे. जिसमें सर्वसहमति से पांच जुलाई को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कर्रा-रांची मुख्य पथ को जाम कर विरोध […]
कर्रा़ : प्रखंड के मालगो विद्यालय परिसर में रविवार को संयुक्त पड़हा की बैठक हुई. अध्यक्षता हेरेंज पड़हा राजा संध्या हेरेंज ने की. बैठक में 22 गांव के पड़हा, मुंडा, पाहन, बुद्धिजीवी महिला, पुरुष उपस्थित थे. जिसमें सर्वसहमति से पांच जुलाई को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कर्रा-रांची मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
बंद को सफल बनाने के लिए हेरेंज पड़हा, होरो पड़हा, धनवार पड़हा, परधिया पड़हा, ऐदेल संगा पड़हा, कच्छुवा पड़हा सहित 22 पड़हा के महिला-पुरुष परंपरागत हथियार के साथ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. बैठक में मुंडा दिशुम पड़हा संयोजक महादेव मुंडा, दीपक उरांव, डिबर हेरेंज, हरिनाथ हेरेंज, मंगरा हेरेंज, फागू लकड़ा, अलोक केरकेट्टा, शिबू होरो, जोसेफ हेरेंज, अलेक्सूस हेरेंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
कर्रा में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कर्रा. रविवार को तेज बारिश होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. काफी तेज बारिश होने के कारण कई सड़कें नदी में तब्दील हो गयी. नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं रहने कारण कई घरों बारिश का पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. लोग पानी को बहार निकालते देखे गये. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह कि हताहत की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement