राहुल बस के चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट हुई थी.
Advertisement
260 बसें नहीं चली, यात्री रहे परेशान
राहुल बस के चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट हुई थी. गुमला : गुमला में राहुल बस के चालक व कंडक्टर के साथ बुधवार को मारपीट की हुई घटना के विरोध में गुरुवार को बसों का परिचालन नहीं हुआ. बस ऑनर एसोसिएशन गुमला ने वाहनों का परिचालन ठप कर बस पड़ाव में धरना दिया. बिहार, […]
गुमला : गुमला में राहुल बस के चालक व कंडक्टर के साथ बुधवार को मारपीट की हुई घटना के विरोध में गुरुवार को बसों का परिचालन नहीं हुआ. बस ऑनर एसोसिएशन गुमला ने वाहनों का परिचालन ठप कर बस पड़ाव में धरना दिया. बिहार, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ की रूट में 260 बसें नहीं चली. इससे 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. बसों का परिचालन ठप होने से यात्री परेशान रहे, क्योंकि बस ऑनर एसोसिएशन ने बिना पूर्व सूचना के बसों का परिचालन ठप करा दिया. इस कारण यात्री बस पड़ाव तो पहुंचे, लेकिन जब देखा कि बस नहीं चल रही है, तो बैरन लौट गये.
कई यात्री दूसरे जिले से आकर गुमला में फंस गये. उन्हें होटलों या अपने रिश्तेदारों के यहां आश्रय लेना पड़ा. कुछ लोग बस पड़ाव के शेड में ही ठहर गये. कई बीमार लोग अपने घर नहीं जा सके. हालांकि कुछ लोग ज्यादा भाड़ा देकर सफर किया. इधर, बसों का परिचालन ठप कराने के बाद बस मालिक, चालक, कंडक्टर व खलासी ने बस पड़ाव में आपात बैठक की, जिसमें राहुल बस के चालक तारकेश्वर सिंह व कंडक्टर मुन्ना यादव के साथ मारपीट की हुई घटना की निंदा की गयी. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अगर इस प्रकार बस चलाने वाले लोगों की पिटाई होती रही, तो कोई अपनी जान को जोखिम में डाल कर बस नहीं चलायेगा.
कुछ लोग दादागिरी पर उतर आये हैं. हथियार लेकर घूूमते हैं. प्रशासन उनको आश्रय देता है. बस ऑनर एसोसिएशन ने कहा है कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ थाने में आवेदन सौंपा गया है. इसके बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया है. एसोसिएशन ने केस दर्ज कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है. इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना में बैठक कर मामले को सलटाने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामला सलटा नहीं है. इधर, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव सोनी व सचिव महेश कुमार लाल ने कहा है कि 29 जून से बस चलेगी. लेकिन अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो बस एसोसिएशन आंदोलन तेज कर सकता है.
क्या है मामला
राहुल बस के चालक तारकेश्वर सिंह व कंडक्टर मुन्ना यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को सुड़ी धर्मशाला के समीप बस को खड़ा किया था. इसी बीच दिलीपनाथ साहू, गोपीनाथ सिंह, बद्री कुमार गुलशन सहित 15-20 लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे. हथियार भी निकाल कर चमकाया था. इधर, दिलीपनाथ साहू ने भी थाने में आवेदन सौंपा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement