– मां ने कहा, फा की बात है कि बेटा मंत्री बन गया : मन्ना देवी
– टांगरडीह गांव सहित जिले के लोगों को सुदर्शन से हैं काफी उम्मीदें
गुमला/डुमरी : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से जीत का परचम लहराने के बाद सांसद सुदर्शन भगत का चक्र एक बार और चला और वे सांसद से राज्यमंत्री भी बन गये. उनके राज्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों सहित आम जनता में खुशी की लहर है. जिले के लाल सुदर्शन भगत के राज्यमंत्री बनने पर जिले के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं श्री भगत के पैतृक गांव डुमरी प्रखंड के टांगरडीह में भी खुशी का माहौल व्याप्त है.
सुदर्शन भगत के परिवार में भगत की मां, दो भाई व एक बहन है. जिसमें सुदर्शन भगत सबसे बड़े हैं. दोनों छोटे भाई घर में ही रह कर खेतीबारी करते हैं. सुदर्शन भगत की मां मन्ना देवी ने कहा कि बेटा के मंत्री बनने से पूरा परिवार खुश है. गांव के लोगों में खुशी व्याप्त है.
मन्ना देवी ने अपने बेटे पर गर्व करते हुए कहा कि यह काफी फख्र की बात है कि बेटा मंत्री बना है. सांसद रहते हुए निर्धारित क्षेत्र तक ही काम करता था. लेकिन अब मंत्री बनने के बाद उस पर पूरे राज्य के विकास का जिम्मा है. अब क्षेत्र का विकास पहले से भी ज्यादा होगा. गांव के लोग सुदर्शन से उम्मीद लगाये बैठे हैं.