गुमला : गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों से बैठक कर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 मई तक मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने व मतदाताओं को शत-प्रतिशत फोटो लेना था. जिसे निर्धारित तिथि तक पूरा नहीं किया जा सका है.
अब वैसे मतदाता जो बीएलओ के जाने के बाद भी फोटो उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, उसकी जांच कर मतदाता सूची से नाम हटा दिया जाये. बैठक में बताया गया कि सभी प्रखंडों में एक-एक मॉडल उच्च विद्यालय बनना है. इसके लिए उपायुक्त ने सभी सीओ को एक सप्ताह के अंदर स्कूल निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
इसके अलावा उपायुक्त ने राजस्व वसूली कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि नीलाम पत्र वाद में सभी बड़े बकायेदारों से राशि की वसूली सख्ती से की जायेगी. राशि नहीं देने वालों के खिलाफ वारंट जारी कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में एसी ख्रीस्टीना हांसदा, एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, अलका कुमारी, मेरी मडकी, वीणा प्रभा तिर्की सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.