गुमला : गुमला के कई युवक-युवतियां अब मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भाग्य अजमाने में लगे हैं. इन्हीं में गुमला शहर के रामनगर निवासी लखन राम व बिंदु देवी की बेटी परी पासवान उर्फ प्रियंका है. परी का मिस झारखंड के फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है. गत मंगलवार को रांची में मॉडलिंग का ऑडिशन हुआ था, जिसमें गुमला जिले का प्रतिनिधित्व परी पासवान ने किया था. ऑडिशन में राज्य भर से करीब 100 युवक-युवतियों ने भाग लिया. कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद गुमला की परी पासवान का चयन मिस झारखंड के फाइनल राउंड के लिए किया गया है. फाइनल में विजेता बनने के लिए परी ने तैयारी शुरू कर दी है.
परी गुमला के यूसी बालिका हाई स्कूल गुमला से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वहीं इंटर व स्नातक कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला से की है. मैट्रिक पास करने के बाद से ही प्रियंका डांस व मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने में लगी हुई है. फिलहाल परी रांची में फोर फोकस इवेंट कंपनी चला रही है, जहां वह अपने कुछ साथियों के साथ बच्चों को डांस, मॉडलिंग व विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रशिक्षण दे रही है. मिस झारखंड के फाइनल राउंड में चयन होने के बाद परी ने कहा कि उसका मकसद है कि वह मिस झारखंड चुनी जाये. इसके बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है. इधर, परी के फाइनल राउंड में पहुंचने के बाद गुमला के कई युवक-युवतियों ने परी को शुभकामना दी हैं.