Advertisement
गुमला : दाल में गिरी छिपकली 40 छात्राएं बीमार
गुमला : बिशुनपुर ब्लॉक से तीन किमी दूर स्थित बालिका मध्य विद्यालय चापाटोली की 40 छात्राएं विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गयी हैं. सभी का इलाज बिशुनपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हालांकि इलाज के बाद छात्राओं को खतरे से बाहर बताया गया है. सभी को पानी चढ़ाया जा रहा […]
गुमला : बिशुनपुर ब्लॉक से तीन किमी दूर स्थित बालिका मध्य विद्यालय चापाटोली की 40 छात्राएं विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गयी हैं. सभी का इलाज बिशुनपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हालांकि इलाज के बाद छात्राओं को खतरे से बाहर बताया गया है. सभी को पानी चढ़ाया जा रहा है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह व यशवंती ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गयी था, जिससे भोजन जहरीला हो गया था. स्कूल की 60 में से 40 छात्राओं ने भोजन कर लिया था.
तब दाल में मरी हुआ छिपकली दिखी. जब तक छात्राओं को भोजन करने से रोका जाता. 40 छात्राएं भोजन करने के बाद उल्टी करने लगी थी. रात नौ बजे सभी छात्राओं को अस्पताल लाया गया. एचएम के अनुसार रात सात बजे सभी 40 छात्राओं ने भोजन की थी. इधर, जब छात्राओं को अस्पताल लाया गया तो कोई डॉक्टर नहीं थे. नर्स व आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा सभी छात्राओं की इलाज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement