Advertisement
लाठी-डंडा से पीट कर युवक की हत्या
राजेश की हत्या के बाद उसके शव को उसके ससुराल के सामने रख दिया था घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के दीरगांव सेमरटोली निवासी 30 वर्षीय राजेश खड़िया की सोमवार की रात लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने राजेश का शव उसके ससुराल के दरवाजे के सामने से बरामद किया. राजेश […]
राजेश की हत्या के बाद उसके शव को उसके ससुराल के सामने रख दिया था
घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के दीरगांव सेमरटोली निवासी 30 वर्षीय राजेश खड़िया की सोमवार की रात लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने राजेश का शव उसके ससुराल के दरवाजे के सामने से बरामद किया. राजेश का ससुराल उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है. हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
क्या है मामला
सेमरटोली गांव में करीब 25 घर है. राजेश की हत्या की नीयत से अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने सबसे पहले सभी घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद जैसे ही राजेश ससुराल के समीप पहुंचा. घात लगाये बैठे अपराधियों ने राजेश पर हमला कर दिया. लाठी-डंडा से मार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी पत्नी चीठो देवी ने बताया कि राजेश घर में खाना खाने के बाद ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. वहीं ससुराल वालों ने बताया कि अपराधियों ने रात में सभी के घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. रात में घटना की जानकारी भी नहीं हुई. सुबह दरवाजा खोलने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला, तो छत से खपड़ा हटा कर बाहर निकले, तो देखा कि दरवाजा के पास राजेश का शव पड़ा हुआ है. अपराधियों ने हत्या के बाद उसके शव को ससुराल के दरवाजे के समीप रख दिया था. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी चीठो देवी ने घाघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्नी ने बताया कि एक माह पूर्व गांव के कुछ युवकों ने उसके खेत से कंदा की चोरी की थी. उस समय राजेश ने उन युवकों को दोबारा चोरी नहीं करने की चेतावनी दी थी. चीठा देवी को शक है कि उसी का परिणाम है कि उसके पति की हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement