!!दुर्जय पासवान !!
Advertisement
गुमला : मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल
!!दुर्जय पासवान !! गुमला के पालकोट थाना स्थित तपकारा खटगांव में मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम को पुलिस पर हमला कर दिया. तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जैसे ही पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर थाना ला […]
गुमला के पालकोट थाना स्थित तपकारा खटगांव में मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम को पुलिस पर हमला कर दिया. तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जैसे ही पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर थाना ला रही थी. ग्रामीण महिलाएं पुलिस को घेर ली और हमला कर दी. इसमें तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है. कुछ अन्य जवानों को भी चोट लगने की सूचना है. महिलाओं ने दो जवानों के पीठ पर टांगी से मारा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स भर दिया गया है. घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह 9 बजे डीसी श्रवण साय व एसपी अंशुमान कुमार गुमला सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. अधिकारी गांव के लोगों से बात कर रहे हैं. मामला अभी भी गरम है.
गुमला के पालकोट थाना स्थित तपकारा खटगांव में मां, पिता व बेटी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम को पुलिस पर हमला कर दिया. तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जैसे ही पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर थाना ला रही थी. ग्रामीण महिलाएं पुलिस को घेर ली और हमला कर दी. इसमें तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है. कुछ अन्य जवानों को भी चोट लगने की सूचना है. महिलाओं ने दो जवानों के पीठ पर टांगी से मारा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स भर दिया गया है. घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह 9 बजे डीसी श्रवण साय व एसपी अंशुमान कुमार गुमला सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. अधिकारी गांव के लोगों से बात कर रहे हैं. मामला अभी भी गरम है.
पालकोट थाना के तपकारा खटगांव निवासी नंदलाल केरकेट्टा को जब 25 नवंबर को पुलिस प्रेम प्रसंग मामले में पकड़कर थाना लायी थी तो उस दिन नंदलाल थाना से भाग गया. इसके बाद वह थाना से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से गांव के लोग प्रतिशोध की आग में जल रहे थे. इसी प्रतिशोध में रविवार की सुबह दस बजे पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीण व मृतक नंदलाल के परिजनों ने टहलू राम केवट (50), पत्नी लखपति देवी (45 वर्ष) व बेटी रूनी कुमारी (18) की हत्या कर दी. जबकि ग्रामीणों के हमले में मृतक टहलू की बेटी रजनी कुमारी व फुलमनी कुमारी व अन्य कई लोग घायल हो गये थे. पुलिस घायलों का गुमला अस्पताल में इलाज करा रही है. घटना के बाद गांव के सभी पुरु ष फरार हैं. कुछ युवक थे, तो पुलिस के पहुंचने के बाद वे भी गांव छोड़कर भाग गये. गांव में सिर्फ महिलाएं हैं. तिहरे हत्याकांड के बाद गांव में पुलिस फोर्स भर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement