19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार

सिसई (गुमला) : सिसई प्रखंड के पंडरिया गांव से पुलिस ने एमसीसीआइ (अब भाकपा माओवादी) के पूर्व सदस्य लक्षु उर्फ लक्ष्मण उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. लक्षु उरांव ने गांव के ही झिरनी […]

सिसई (गुमला) : सिसई प्रखंड के पंडरिया गांव से पुलिस ने एमसीसीआइ (अब भाकपा माओवादी) के पूर्व सदस्य लक्षु उर्फ लक्ष्मण उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. लक्षु उरांव ने गांव के ही झिरनी खड़िया की 21 मार्च 2008 को हत्या कर शव छिपा दिया था. उसके खिलाफ सिसई थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया था, तब से लक्षु फरार चल रहा था. उसके खिलाफ लाल वारंट जारी था. पुलिस उसे ढूंढ रही थी.
इसी बीच गुरुवार को जैसे ही पुलिस को पता चला कि लक्षु अपने गांव आया हुआ है, पुलिस ने उसे धर दबोचा. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानेदार अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व एमसीसी सदस्य लक्षु उरांव अपने खेत से धान काट कर घर ला रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुअनि बीडी राय व सिकंदर तामसोय दल बल के साथ पंडरिया गांव पहुंच कर गांव में छापामारी की. इसी दौरान लक्षु उरांव को गिरफ्तार किया गया.
पीएलएफआइ का सहयोगी पकड़ा गया
कामडारा थाना की पुलिस ने पीएलएफआइ के सहयोगी के कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस थाने में उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि के कुमार पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर के संपर्क में था और लगातार उग्रवादियों से फोन पर बात भी करता है.
सूचना है कि कुमार पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर से फोन पर बात कर रहा था, तभी पुलिस उसे धर दबोचा. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद जब लगेगा कि वह दोषी है, तभी उसे जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें