10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब क्रिकेट में भविष्य तलाश रही हैं युवतियां

गुमलाः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान की बेटियां फुटबॉल व हॉकी के बाद अब अपने हाथों में क्रिकेट का बल्ला लेकर खूब पसीना बहा रही है. जिला मुख्यालय के सभी खेल मैदानों में क्रिकेट का जुनून युवकों पर ही नजर आता है, लेकिन संत पात्रिक हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह पांच बजे […]

गुमलाः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान की बेटियां फुटबॉल व हॉकी के बाद अब अपने हाथों में क्रिकेट का बल्ला लेकर खूब पसीना बहा रही है. जिला मुख्यालय के सभी खेल मैदानों में क्रिकेट का जुनून युवकों पर ही नजर आता है, लेकिन संत पात्रिक हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह पांच बजे से ही बेटियां अपने हाथों में बल्ला पकड़ कर क्रिकेट प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.

क्रिकेट खेलनेवाली छात्रएं कोई भारतीय महिला क्रि केट टीम के अंजुम चोपड़ा तो कोई हजारीबाग की महिला क्रिकेटर शुभ लक्ष्मी से प्रेरित है. इन छात्रओं का एक ही सपना है. क्रिकेट के मैदान में अपना बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करना. संत पात्रिक मैदान में प्रशिक्षण ले रही दो छात्रएं सह महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंडर 19 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है साथ ही दोनो अंडर 19 में गुमला जिला का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.

प्रशिक्षण ले रही आधा दर्जन से अधिक छात्रएं गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली है, साथ ही ये छात्रएं संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में वर्ग नवम से लेकर बारहवीं तक में अध्ययनरत है. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों में रूपा कुजूर, प्रतिमा तिर्की, सुमंति कुमारी, लीलावती कुमारी, प्रभा इंदवार, स्वर्णलता लकड़ा, प्रियंका लकड़ा, प्रीति लकड़ा, श्वेता तिर्की, मेरी सुचिता मिंज शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को गुमला क्रिकेट क्लब के दो होनहार खिलाड़ी अविनाश कुजूर उर्फ छोटू व अरविंद कुजूर नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे है.दोनो प्रशिक्षकों का कहना है कि इन छात्रओं ने क्रिकेट के प्रति काफी उत्साह है.इनमें आगे बढ़ने का जज्बा है.राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर ये कड़ी परिश्रम से अभ्यास करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें