7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरनो : किसानों ने चेकडैम निर्माण कार्य कराया बंद

भरनो: दक्षिणी भरनो पंचायत स्थित पारस नदी में जिता पतरा के समीप चेकडैम निर्माण कार्य को स्थानीय किसानों ने बंद करा दिया. सोमवार को जिप सदस्य पूजा कुमारी की पहल पर पूर्व मुखिया रतिया उरांव की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने कार्यस्थल जाकर निर्माण कार्य बंद कराया और कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों […]

भरनो: दक्षिणी भरनो पंचायत स्थित पारस नदी में जिता पतरा के समीप चेकडैम निर्माण कार्य को स्थानीय किसानों ने बंद करा दिया. सोमवार को जिप सदस्य पूजा कुमारी की पहल पर पूर्व मुखिया रतिया उरांव की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने कार्यस्थल जाकर निर्माण कार्य बंद कराया और कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों को भगा दिया. किसानों का कहना है कि अनुपयोगी स्थल पर चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है. किसानों की जमीन यहां से काफी दूर है. सिंचाई का लाभ किसानों को नहीं मिलेगा.

किसानों ने उक्त चेकडैम को ऊपर बनाने की मांग की. ज्ञात हो कि उक्त चेकडैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग से किया जा रहा है. एक सप्ताह पूर्व काम शुरू किया गया था. इस संबंध में जिप सदस्य पूजा केसरी ने कहा कि सरकार किसानों को सिंचाई सुविधा देने के उद्देश्य से योजनाएं देती है. चेकडैम निर्माण से जब किसान लाभान्वित नहीं होंगे, तो चेकडैम बनने का फायदा क्या होगा.

विभाग के पदाधिकारी कार्यस्थल देखे बिना ही कार्य शुरू करा देते हैं. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन किसानों को लाभ उस चेकडैम से नहीं मिलेगा. दूसरी जगह स्थल चयन कर काम किया जायेगा. कार्य बंद कराने में मुकेश उरांव, सुदामा केसरी, पिंटू बड़ाइक, जयराम उरांव, शनिराम उरांव, मनसा उरांव, विश्वनाथ उरांव, सुकरा उरांव, गणेश उरांव, बबलू उरांव, दांदू उरांव व विशाल बारला सहित पोखराटोली, हेठटोली, मासुटोली और टेटेंगाटोली गांव के किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें